इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रमुख प्रश्र- 10 प्रमुख प्रश्र

इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रमुख प्रश्र
अाज  प्राइवेट नौकरी प्राप्त करने में इंटरव्यू एक अहम रोल निभाता हैं या यू भी कह सकते है कि इंटरव्यू के बिना हम अपनी मनपसंद नौकरी नहीं प्राप्त नही कर सकते हैं। जाने-अनजाने में हम इंटरव्यू मे एेसी छोटी-छोटी गलती कर देते है जिससे हम नौकरी से वंचित रह जाते हैं। अाज मे अापको एेसे प्रमुख प्रश्र व उनके उत्तर बताऊँगा जो हर इंटरव्यू मे अवशय पूछे जाते हैं। यदि अाप इन प्रमुख प्रश्रनों कि अच्छे से तैयारी करेगे तो अाप कभी भी इंटरव्यू मे फैल नही होगे।

ये प्रमुख प्रश्रन है जो हर इंटरव्यू में अवशय पूछे जाते हैं।

1. अपने बारे में बताइए?- हर एक इंटरव्यू मे सबसे पहला प्रश्र ये ही किया जाता है कि अपने बारे में कुछ बताइए। अत: इंटरव्यू में जाने से पहले इस प्रश्र कि अच्छी तरह तैयारी कर ले कही एेसा न हो कि कल जब अापसे ये पूछा जाये तो अाप इसका जवाब ना दे पाये।

जब अापसे ये पूछा जाये तो जवाब मे अापको अपना संक्षिप्त विवरण देना चाहिएँ, जिसमें अापकी शिक्षा, अापकी योग्यता, अपनी उपलब्धियों सामिल होनी चाहिएँ। इनके साथ-साथ अपने लक्ष्यों अोर नौकरी के लिए किये गये प्रशिक्षण को भी बताना चाहिएँ। दूसरे शब्दों में अापको अपने बारे कम से कम शब्दों मे अधिक से अधिक जानकारी देनी होगी।

2. अापने पिछली नौकरी क्यो छोडी?- अापको एेसे प्रशनों का हमेशा सकरात्मक जवाब देने चाहिएँ। अापको चाहये पिछली नौकरी मे कोई भी परेशानी रही हो अापको उसका जिकर इंटरव्यू में करने से बचना चाहिएं। अापको पिछली नौकरी की कमियाँ निकालने से बचना चाहिएं।

इस प्रश्र के जवाब मे अाप कह सकते है कि मे उस नौकरी मे अपनी योग्यता के अनुसार काम नही कर पा रहा था अोर मुझे अापकी कंपनी मे नौकरी करने का अवसर मिला, मुझे लगता है कि यहा मुझे पहले से अधिक अवसर मिलेगे अपनी योग्यता को साबित करने का।
अोर अापको बताना चाहिएं कि यदि अापने मोका दिया तो में अापकी कंपनी के विकास के लिए ये-ये करुगाँ।

3. अपनी नौकरी के अनुभव के बारे में बताइए?- इस प्रश्र के जवाब मे अापको अपनी पिछली नौकरी के अनुभव के बारे मे बताना चाहिएँ।
जिस क्षेत्र मे अाप नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे है उस से संब्धित अपने अनुभव के बारे मे बताइए। यदि उस क्षेत्र में अापको कोई अनुभव नही है तो जो भी अाप उस क्षेत्र या नौकरी के बारे मे जानते है वो सब बता सकते हैं।

4. अाप यहां नौकरी क्यों करना चाहते हैं?- इस प्रश्र के जवाब में अापको वो सब बताना होगा जो भी अाप कंपनी के बारे मे जानते है, अोर अापको बताना होगा कि मे कंपनी के लिए ये-ये कर सकता हुँ अोर कंपनी को इससे ये लाभ होगा। इस प्रश्र के जवाब में अापको सच ही बताना चाहिएं जिससे सामने वाले को लगे कि ये कंपनी के प्रति जागरुक हैं।

5. अापकी विशेष रुची किस क्षेत्र या विषय में है?- इस प्रश्र का जवाब देने से पहले कंपनी के बारे मे जानकारी प्राप्त कर ले या कंपनी का अध्ययन कर ले। अोर फिर अपने लज्ञ्य एव योग्यताऔ को ध्यान मे रख कर इस प्रश्र का जवाब दे।

6. अपनी कमजोरी के बारे में बताइए?- इस प्रश्र के जवाब में अापको सकारात्मक जवाब देना चाहिए। यदि अाप इंटरव्यू में अपनी कोई कमजोरी बताते है तो अापको उसके साथ-साथ ये भी बताना चाहिए कि में इस कमजोरी को दूर करने के लिए ये-ये कर रहा हुँ।

7.भविष्य के लिए अापकी क्या योजनायें होगी?-य़े भी एक अाम प्रश्र है जो लगभग हर एक इंटरव्यू मे पुच्छा जाता हैं। इस प्रश्र के जवाब में अापको अपनी योजनाऔ के बारे बताना है, जिससे कंपनी को भी लाभ हो।

8. काम के अलावा अापकी रुची किस विषय में है?- इस प्रश्र का जवाब आपको थोडा सोच समझकर देना चाहिए। कोई एेसा जवाब देना चाहिए जिससे कंपनी को लाभ हो ओर साथ ही आपको गलत जवाब देने से बचना चाहिएं।
9. आप खुद को 5 साल बाद कहा देखना चाहते हैं?- जब आपसे ये सवाल किया जाये तो आपको इस सवाल के जवाब में आपनी भविष्य की योजनाऔ एव लक्ष्यों को लेकर स्पष्ट एव ईमानदार रहें।

10- कया आप कुछ जानना चाहते हैं?-सभी साक्षत्कार में ये प्रश्र अवशय किया जाता है इसलिए अापको इसके लिए पहले से ही तैयारी कर लेनी चाहिए अोर अपने पास कुछ प्रश्र अवशय रखने चाहिए जो आप सामने वाले से पूछ सके। आपको आपनी जाॅब प्रोफाइल से जुडे सवाल पूछ सकते है इससे सामने वाले पर अच्छा प्रभाव पडता है अोर इससे ये भी पता चलता है कि आपकी जाॅब में कितनी दिलचस्पी हैं।

ये प्रमुख प्रश्र है जो हर एक इंटरव्यू में अवशय किये जाते है। यदि अाप इंटरव्यू मे जाने से पहले इन सभी प्रश्रनों कि अच्छी तरह तैयारी करते है तो अापको सफलता अवशय मिलेगी।
             

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारत की शिक्षा प्रणाली में सुधार के तरीके- महत्वपूर्ण 14 तरीके

भारत की शिक्षा व्यवस्था की कमियां

The Missing Tile Syndrome in Hindi